लुधियाना के पावरलूम वर्कर्स के आंदोलन का तीसरा दौर
दो सफल हड़तालों के बाद अब तीन दर्जन नए कारखानों में हड़ताल का तीसरा दिन।
इन परिस्थितियों से तंग आकर लुधियाना के मजदूरों ने कारखाना मजदूर यूनियन के नेतृत्व में संघर्ष की आवाज बुलंद कर दी है। इसकी शुरुआत 24 अगस्त को शक्तिनगर, टिब्बा रोड के 42 पावरलूम कारखानों के मजदूरों ने की और आठ दिन की हड़ताल के बाद उनकी जुझारू एकजुटता के सामने 31 अगस्त को मालिकों को आखिरकार झुकना पड़ा और उन्होंने मजदूरों की लगभग सभी मांगें मान लीं। यहां तक कि मजदूरों ने मालिकों को हड़ताल के दिनों का आधा वेतन देने के लिए भी मजबूर किया। इसके बाद जिंदल टेक्स्टाइल नामके कारखाने में भी हड़ताल हुई और वहां भी उन्हें जीत हासिल हुई। लुधियाना के मजदूर आंदोलन के पिछले 18 वर्षों के इतिहास में यह पहला मौका था जब मजदूरों ने मालिकों की एकजुट ताकत के आगे कोई जीत दर्ज की थी। पिछले एक-डेढ़ दशक के दौरान मजदूरों ने कई बार बड़ी-बड़ी लड़ाइयां भी लड़ीं लेकिन हर बार पुरानी यूनियनों की गद्दारी के कारण आखिरकार मजदूरों को हार का मुंह देखना पड़ा। इस लिहाज से इस जीत का विशेष महत्व है और इसने मजदूरों में नए उत्साह का संचार किया है।
इन संघर्षों से सबक लेते हुए लुधियाना के अन्य क्षेत्रों (गऊशाला, कशमीर नगर, माधोपुरी आदि) के पावरलूम कारखानों के मजदूरों ने भी अपनी आवाज बुलंद कर दी है। कारखाना मजदूर यूनियन के रूप में उनके पास एक जुझारू और क्रांतिकारी यूनियन का समर्थन और नेतृत्व मौजूद है। मजदूरों ने यह सीखा है कि कारखाना मालिकों को झुकाने के लिए वे समझौतापरस्त, संशोधनवादी, नकली लाल झंडे वाली यूनियनों के भरोसे नहीं रह सकते। उन्हें एक क्रान्तिकारी यूनियन और फौलादी एकजुटता बनानी होगी। यही दो चीजें जीत की गारंटी दिला सकती हैं।
इस बीच गीतानगर में एक अन्य यूनियन के नेतृत्व में आंदोलन कर रहे मजदूरों पर पिछले सप्ताह मालिकों के गुण्डों ने कातिलाना हमला किया। इसमें करीब 50 मजदूर घायल हो गए। कारखाना मजदूर यूनियन ने प्रशासन से इस घटना की जांच करवाने और हमलावरों को सजा दिलाने की मांग की है। साथ ही मजदूरों ने मालिकों के किसी नए हमले का मुकाबला करने के लिए अपने सतर्कता दस्ते भी तैयार कर लिए। इन आंदोलनों की एक बहुत बड़ी सफलता यह है कि मजदूरों में मालिकों के गुण्डों और पुलिस का डर खत्म हो गया है। मोल्डर एवं स्टील वर्कर्स यूनियन लुधियाना ने भी पावरलूम मजदूरों की इस हड़ताल का समर्थन किया है। इसके साथ ही मजदूरों ने स्थानीय आबादी में भी पर्चे बांटकर नागरिकों को अपने जीवन व काम की असह्य परिस्थितियों और अपने आंदोलन के औचित्य के बारे में बताया है और इन्हीं परिस्थितियों में काम कर रहे लुधियाना के अन्य कारखानों के मजदूरों से भी समर्थन और आंदोलन में शामिल होने की अपील की है। मजदूरों ने श्रम विभाग के अधिकारियों को बताया कि उन्हीं की मेहनत की बदौलत वे मोटी-मोटी तनख्वाहें पाते हैं और अगर उन्होंने अपनी संवैधानिक जिम्मेदारी का भी निर्वाह नहीं किया तो मजदूर अपने आंदोलन को और तेज करेंगे।
2 कमेंट:
ye majdoor andolan bhiwsya mein aham yogdan sabit honge isse pata calta hai ki bharat abhi bhi krantikari sambhawnao se less hai
साथियो, हर दिन तफसील के साथ अपडेट दिया जाये ताकि देश के दूसरे हिस्से के मजदूर भी इससे सबक ले सकें। मसलन, मजदूरों ने मालिकों के गुंडों और वर्दीधारी गुंडों से किस प्रकार लोहा लिया और अपना पुरअसर प्रतिरोध दर्ज करने में कामयाब हुए, किस प्रकार से संशोधनवादी पार्टियों के लाल लंगोटधारी बंदरों को आम मेहनतकशों के बीच बेनकाब किया गया।
अखबारी रिपोर्टों में मुख्तसर बातें ही होती हैं हर दिन ब्योरेवारे जानकारी दी जाये तो ज्यादा अच्छा होगा।
Post a Comment